जल्द ही भारत की सड़कों में दौड़ेगी ये महंगी विदेशी कार, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
Soon this expensive foreign car will run on the roads of India, the price will be surprised
expensive foreign car: मुंबई :ब्रिटिश कि सुपरकार मैकलारेन ऑटोमोटिव जल्द ही भारत कि सड़को में चलती हुई नजर आएगी। आपको बता दें कि यह कार अभी तक सिर्फ विदेशों की सड़को में ही चलती रही है। लेकिन अब जल्द ही इस कार को भारत में भी लांच किया जा रहा है। बता दें कि यह कार अभी तक सिर्फ 40 देशो में ही देखने को मिलती थी। लेकिन अब इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल हो गया है। भारत मैकलारेन के लिए 41वां देश बन गया है। यह कार इस साल अक्टूबर महीने तक भारत पहुंच जाएगा। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े: चीन में ओमीक्रोन के मामले बढ़े, शेनझेन में लॉकडाउन
मैकलारेन अक्टूबर में पहुंचेगी मुंबई
expensive foreign car: आपको बता दें कि इस आटोमेटिक कार कि शुरुवाती कीमत 3 करोड़ से चालू होती है। वही मुंबई के ललित चौधरी को मैकलारेन रिटेल पार्टनर बनाया गया है। मैकलारेन का रिटेलर बनने पर चौधरी ने कहा, मैकलेरन मुंबई के रूप में नियुक्त होना मेरा लिए एक सम्मान की बात है। विश्व स्तर पर प्रसिद्ध सुपरकार निर्माता के रूप में, मैकलारेन मुंबई खुदरा अनुभव केंद्र और मैकलारेन ग्राहकों को ब्रांड के साथ जुड़ने और मैकलेरन मालिक के समुदाय का हिस्सा बनने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।
यह भी पढ़े: निकलने जा रही बंपर भर्तियां, एक लाख रिक्त पदों पर भर्ती करने की तैयारी में सरकार

Facebook



