लिवाली बढ़ने से सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली, सीपीओ और पामोलीन में सुधार | Soybean, cotton, peanut, CPO and palmolein improve as livery grows

लिवाली बढ़ने से सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली, सीपीओ और पामोलीन में सुधार

लिवाली बढ़ने से सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली, सीपीओ और पामोलीन में सुधार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : February 22, 2021/2:35 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और त्यौहारों के कारण स्थानीय मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सोयाबीन, मूंगफली, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार देखा गया।

तेल उद्योग के सूत्रों के अनुसार सामान्य कारोबार के बीच सरसों तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में आधा प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में 0.1 प्रतिशत की तेजी रही जिसका स्थानीय कारोबार पर अनुकूल असर दिखा।

मांग बढ़ने की वजह से दिल्ली में बृहस्पतिवार को सूरजमुखी तेल का भाव लगभग 166 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर को छू गया और अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह भाव 1,465 डॉलर प्रति टन की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया है। सूरजमुखी तेल का दाम बढ़ने की वजह से सोयाबीन रिफाइंड और पामोलीन तेल की मांग में काफी वृद्धि हुई है। सोयाबीन कुछ महीने पहले एमएसपी से कम चल रहा था वह अब एमएसपी से 10-15 प्रतिशत ऊपर पहुंच गया है। बाजार के जानकारों का कहना है कि इस बार मध्यप्रदेश में सोयाबीन की फसल अनुमान से कम रही है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सोयाबीन तेल रहित खल की भ्रारी निर्यात मांग है जिसे सोयाबीन के बढ़िया दाने की कमी की वजह से पूरा करने में मुश्किलें आ रही हैं।

सूत्रों ने कहा कि निर्यात के साथ साथ स्थानीय मांग होने से मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। दूसरी ओर मार्च आरंभ तक बिनौला मिलें बंद हो जायेंगी क्योंकि बिनौला का मौसम खत्म हो रहा है और फरवरी में उत्पादन कम होना शुरु हो गया है।

बाजार में सोमवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,395 – 6,445 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 5,810- 5,875 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,310 – 2,370 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,995 -2,145 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,125 – 2,240 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,250 – 15,250 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,560 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,260 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,260 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,520 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,350 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,300 रुपये।

पामोलिन कांडला 11,350 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी 5,130 – 5,160 रुपये, लूज में 4,960- 5,010 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)