अगले सप्ताह से शादी-विवाह की मांग की उम्मीद में सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला में सुधार
अगले सप्ताह से शादी-विवाह की मांग की उम्मीद में सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला में सुधार
नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) अगले सप्ताह खरमास खत्म होने के बाद आगामी शादी विवाह की मांग बढ़ने की उम्मीद से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में मजबूती रही। गुजरात में मांग बढ़ने से बिनौला तेल कीमत में भी मजबूती देखी गई। दूसरी ओर, ऊंचे दाम पर लिवाली कमजोर रहने से सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट रही।
जाड़े में मांग कमजोर रहने से कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।
मलेशिया एक्सचेंज में दोपहर साढ़े तीन बजे सुधार था। शिकागो एक्सचेंज बुधवार रात सुधार के साथ बंद हुआ और अभी भी इसमें सुधार जारी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अगले सप्ताह खरमास के समाप्त होने के बाद शादी विवाह के मौसम की मांग बढ़ने के आसार के बीच बाजार में सस्ते सॉफ्ट आयल के रूप में सोयाबीन तेल की अच्छी मांग अभी से दिखने लगी है। नरम तेलों में बाकी सूरजमुखी, सरसों, मूंगफली जैसे खाद्यतेलों के खुदरा दाम ऊंचा रहने से अपेक्षाकृत सस्ते सोयाबीन तेल की मांग बढ़ी है। इसकी वजह से सोयाबीन तेल-तिलहन में सुधार है।
गुजरात में सॉफ्ट आयल बिनौला की अच्छी मांग है जिसकी वजह से बिनौला तेल में भी सुधार है।
उन्होंने कहा कि इस सुधार के बावजूद सोयाबीन का हाजिर दाम, अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बना हुआ है।
सूत्रों ने कहा कि दूसरी ओर, ऊंचे दाम के कारण लिवाली प्रभावित रहने से सरसों तेल-तिलहन में मामूली गिरावट देखने को मिली। हालांकि सरसों का हाजिर दाम एमएसपी से अधिक चल रहा है।
सामान्य और सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर बने रहे। जाड़े में मांग कमजोर रहने से सीपीओ और पामोलीन के दाम भी स्थिर रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,950-7,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,575-6,950 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,530-2,830 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,415-2,515 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,415-2,560 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,475 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,500 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,100-5,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,800-4,850 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


