एसएंडपी ग्लोबल ने टाटा समूह की छह कंपनियों को रेटिंग बढ़ने की उम्मीद के साथ क्रेडिट निगरानी में रखा |

एसएंडपी ग्लोबल ने टाटा समूह की छह कंपनियों को रेटिंग बढ़ने की उम्मीद के साथ क्रेडिट निगरानी में रखा

एसएंडपी ग्लोबल ने टाटा समूह की छह कंपनियों को रेटिंग बढ़ने की उम्मीद के साथ क्रेडिट निगरानी में रखा

:   Modified Date:  June 14, 2024 / 08:48 PM IST, Published Date : June 14, 2024/8:48 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने टाटा समूह की छह कंपनियों को रेटिंग बढ़ने की उम्मीद के साथ क्रेडिट निगरानी में रखा है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इससे टाटा समूह के समर्थन वृद्धि हो सकती है।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने बयान में कहा कि ये कंपनियां- टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, जैगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी (जेएलआर), टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, टीएमएल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और एबीजेए इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड हैं।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि रेटिंग संबंधी यह कार्रवाई समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (अनरेटेड) और उसकी अनुषंगी कंपनियों के बीच संबंधों की समीक्षा से पहले की गई है।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि उसकी समीक्षा में यह आकलन किया जाएगा कि क्या टाटा संस की ओर से समूह की कंपनियों के लिए असाधारण समर्थन की संभावना पहले के अनुमान से अधिक है।

एजेंसी ने कहा, “ऐसा समूह के भीतर परिचालन और प्रबंधन संबंधों में वृद्धि के कारण हुआ है।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)