स्पेसएक्स ने इकोस्टार से 17 अरब डॉलर में स्पेक्ट्रम लाइसेंस खरीदा

स्पेसएक्स ने इकोस्टार से 17 अरब डॉलर में स्पेक्ट्रम लाइसेंस खरीदा

स्पेसएक्स ने इकोस्टार से 17 अरब डॉलर में स्पेक्ट्रम लाइसेंस खरीदा
Modified Date: September 8, 2025 / 07:26 pm IST
Published Date: September 8, 2025 7:26 pm IST

हॉथोर्न (अमेरिका), आठ सितंबर (एपी) अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने स्पेक्ट्रम लाइसेंस खरीद के लिए इकोस्टार के साथ करीब 17 अरब डॉलर का समझौता किया है, जिससे स्टारलिंक की उपग्रह संचार सेवाओं को मजबूती मिलेगी।

इस समझौते में इकोस्टार के एडब्ल्यूएस-4 और एच-ब्लॉक के स्पेक्ट्रम लाइसेंस शामिल हैं। इस सौदे में 8.5 अरब डॉलर तक नकद भुगतान और 8.5 अरब डॉलर तक के स्पेसएक्स के शेयर शामिल होंगे।

सौदे के तहत स्पेसएक्स नवंबर, 2027 तक इकोस्टार के कर्ज पर करीब दो अरब डॉलर ब्याज का नकद भुगतान करेगा।

 ⁠

स्पेसएक्स और इकोस्टार एक दीर्घकालिक वाणिज्यिक समझौते में प्रवेश करेंगे, जिसके तहत इकोस्टार के बूस्ट मोबाइल ग्राहकों को स्पेसएक्स की अगली पीढ़ी की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा तक पहुंच मिल सकेगी।

पिछले महीने एटी एंड टी ने भी कहा था कि वह इकोस्टार से वायरलेस स्पेक्ट्रम लाइसेंस खरीदने में 23 अरब डॉलर खर्च करेगी।

इकोस्टार ने एक बयान में उम्मीद जताई कि एटी एंड टी के साथ सौदा और स्पेसएक्स के साथ यह लेनदेन अमेरिका में 5जी प्रौद्योगिकी तैनात करने से संबंधित अमेरिकी संघीय संचार आयोग (एफसीसी) की हालिया जांच का समाधान कर देगा।

कंपनी ने कहा कि इस लेनदेन की आय का कुछ हिस्सा कर्ज भुगतान में इस्तेमाल किया जाएगा और डिश टीवी, स्लिंग और ह्यूजेस सेवाओं के मौजूदा परिचालन पर इस सौदे का कोई असर नहीं पड़ेगा।

एपी प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में