स्पाइसएक्सप्रेस ने गुआंगझोऊ से नयी दिल्ली के लिए 700 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स को ‘एयरलिफ्ट’ किया

स्पाइसएक्सप्रेस ने गुआंगझोऊ से नयी दिल्ली के लिए 700 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स को ‘एयरलिफ्ट’ किया

स्पाइसएक्सप्रेस ने गुआंगझोऊ से नयी दिल्ली के लिए 700 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स को ‘एयरलिफ्ट’ किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: May 3, 2021 12:25 pm IST

मुंबई, तीन मई (भाषा) स्पाइसजेट की एयर कार्गो शाखा, स्पाइसएक्सप्रेस, ने सोमवार को गुआंगझोऊ (चीन) से 700 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स नयी दिल्ली तक वायु मार्ग से पहुँचाये। कोरोनोवायरस संक्रमण मामलों की बढ़ती संख्या के बीच देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है।

स्पाइसजेट ने एक विज्ञप्ति में कहा, एयरलाइन ने पिछले दो सप्ताह में अमेरिका, हांगकांग, सिंगापुर और चीन से 4,400 से अधिक ऑक्सीजन कसन्ट्रेटर को वायुमार्ग से देश में पहुंचाया है।

 ⁠

इसने कहा है कि बी737 मालवाहक विमान 700 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर लेकर सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली में उतरा।

स्पाइसएक्सप्रेस ने 24 अप्रैल को 800 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को विमान से पहुंचाने के बाद 28 अप्रैल को हांगकांग से दिल्ली के लिए 1,000 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भारत पहुंचाये।

इन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेट को भारत भर में आपातकालीन उपयोग और वितरण के लिए स्पाइसहेल्ट द्वारा आर्डर दिया गया था।

अपने 63 घरेलू और 50 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों और 19 कार्गो विमानों के बेड़े के नेटवर्क के साथ, स्पाइसएक्सप्रेस रोजाना घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए 600 टन से अधिक के साथ कार्गो उड़ान भरने में सक्षम है।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में