स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में तीन विमान जोड़े

स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में तीन विमान जोड़े

स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में तीन विमान जोड़े
Modified Date: October 10, 2025 / 12:46 pm IST
Published Date: October 10, 2025 12:46 pm IST

मुंबई, 10 अक्टूबर (भाषा) घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि उसे अपने परिचालन बेड़े में तीन नए विमान जोड़े हैं। इनमें एक एयरबस ए340 चौड़ा आकार और दो बोइंग 737 विमान शामिल हैं।

स्पाइसजेट ने कहा कि उसके बेड़े का विस्तार इस छुट्टियों के मौसम में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।

एयरलाइन ने बताया कि ये नए विमान 10 और 11 अक्टूबर के बीच परिचालन में आएंगे।

 ⁠

एयरलाइन ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर के बीच कुल 20 विमान एयरलाइन के परिचालन बेड़े में शामिल होंगे। ये विमान पट्टे पर लिए जाएंगे।

अजय सिंह द्वारा प्रवर्तित एयरलाइन ने इससे पहले तीन मौकों पर कुल मिलकार 30 विमान पट्टे पर लेने की घोषणा की थी। लेकिन इस साल 30 सितंबर तक एयरलाइन ने केवल एक ही विमान जोड़ा है।

एयरलाइन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सिंह ने कहा, ”यह एक बड़े पैमाने पर विस्तार की शुरुआत है, जो इस सर्दी में स्पाइसजेट के संचालन को नई परिभाषा देगा। हर नए विमान के शामिल होने के साथ, हम अपनी परिचालन क्षमताओं को मजबूत कर रहे हैं।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में