स्पाइसजेट का शेयर सात प्रतिशत से अधिक चढ़ा

स्पाइसजेट का शेयर सात प्रतिशत से अधिक चढ़ा

स्पाइसजेट का शेयर सात प्रतिशत से अधिक चढ़ा
Modified Date: July 16, 2024 / 11:21 am IST
Published Date: July 16, 2024 11:21 am IST

मुंबई, 16 जुलाई (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट का शेयर मंगलवार को सात प्रतिशत से अधिक चढ़ गया।

बीएसई पर शेयर 7.35 प्रतिशत चढ़कर 60 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी के वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही का एकल मुनाफा छह गुना बढ़कर 119 करोड़ रुपये होने की जानकारी देने के एक दिन बाद शेयर में तेजी आई। 2023 की इसी तिमाही में कंपनी ने 16.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

 ⁠

विमानन कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 20 प्रतिशत घटकर 1,719.37 करोड़ रुपये रह गयी, जो 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 2,144.85 करोड़ रुपये थी।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में