श्रीलंका को आईएमएफ से राहत कार्यक्रम की पहली किस्त में 33 करोड़ डॉलर मिले |

श्रीलंका को आईएमएफ से राहत कार्यक्रम की पहली किस्त में 33 करोड़ डॉलर मिले

श्रीलंका को आईएमएफ से राहत कार्यक्रम की पहली किस्त में 33 करोड़ डॉलर मिले

: , March 23, 2023 / 09:29 PM IST

कोलंबो, 23 मार्च (भाषा) श्रीलंका को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) राहत कार्यक्रम के तहत 33 करोड़ डॉलर की पहली किस्त मिल गई है। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के अनुसार, कर्ज के बोझ तले दबे देश को इससे ‘बेहतर राजकोषीय व्यवस्था और प्रशासन सुधारने’ में मदद मिलेगी।

आईएमएफ ने श्रीलंका को आर्थिक संकट से निकलने और अन्य विकास साझेदारों से वित्तीय सहयोग लेने में मदद करते हुए मंगलवार को तीन अरब डॉलर के राहत पैकेज को मंजूरी दे दी। श्रीलंका ने इस संकटपूर्ण समय में उसकी मदद करने के इस कदम को ऐतिहासिक बताया है।

श्रीलंका वर्षों के कुप्रबंधन और कोविड महामारी के कारण विनाशकारी आर्थिक और मानवीय संकट से बुरी तरह प्रभावित है।

समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ श्रीलंका ने वित्त मंत्री रंजीत सियम्बालापितिया के हवाले से बताया कि देश को आईएमएफ विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) की पहली किस्त के तौर पर 33 करोड़ डॉलर मिले हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)