स्टार्टअप कंपनी कल्ट ने एम3एम फैमिली ऑफिस, अन्य निवेशकों से दो करोड़ डॉलर जुटाए

स्टार्टअप कंपनी कल्ट ने एम3एम फैमिली ऑफिस, अन्य निवेशकों से दो करोड़ डॉलर जुटाए

स्टार्टअप कंपनी कल्ट ने एम3एम फैमिली ऑफिस, अन्य निवेशकों से दो करोड़ डॉलर जुटाए
Modified Date: April 29, 2025 / 04:36 pm IST
Published Date: April 29, 2025 4:36 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) प्रौद्योगिकी आधारित सौंदर्य स्टार्टअप कल्ट ने कारोबार का विस्तार करने के लिए एम3एम फैमिली ऑफिस सहित निवेशकों से दो करोड़ अमेरिकी डॉलर (170 करोड़ रुपये से अधिक) जुटाए हैं।

कंपनी का लक्ष्य अपने मोबाइल ऐप आधारित मंच के जरिए चालू वित्त वर्ष में 700 करोड़ रुपये के उत्पाद बेचना है।

 ⁠

कल्ट ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उसने पायल कनोडिया और ऐश्वर्या बंसल की अगुवाई में एम3एम फैमिली ऑफिस से सीरीज ए वित्त पोषण में दो करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

निवेश के इस दौर में प्रमुख निवेश फर्म वेंचर कैटालिस्ट्स ने भी भाग लिया।

करिश्मा सिंह और रुचिका पल्लवी द्वारा स्थापित गुरुग्राम स्थित कल्ट ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड में अब कनोडिया और बंसल बोर्ड के सदस्य होंगे।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कोष का उपयोग प्रौद्योगिकी और परिचालन से जुड़े अन्य खर्चों में करेंगे।’’

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में