वायु प्रदूषण के समाधान पर चर्चा करने के लिए स्टार्टअप संस्थापकों की दिल्ली में हुई बैठक
वायु प्रदूषण के समाधान पर चर्चा करने के लिए स्टार्टअप संस्थापकों की दिल्ली में हुई बैठक
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए समाधान तलाशने के उद्देश्य से शनिवार को करीब 40 स्टार्टअप संस्थापकों और कारोबारी प्रतिनिधियों की बैठक हुई। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के अनुसार, यह बैठक सेंट्रल पार्क में आयोजित की गई, जिसमें वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
बैठक में आवागमन, कृषि और वायु शुद्धिकरण जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे स्टार्टअप ने अपने-अपने समाधान साझा किए और इन्हें बड़े स्तर पर लागू करने में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।
कार और बाइक साझा करने के मंच क्विक राइड के सह-संस्थापक विशाल लावटी ने कहा कि निजी वाहन दिल्ली में वायु प्रदूषण का एक प्रमुख कारण हैं।
उन्होंने कहा कि ”हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन जैसे दीर्घकालिक उपाय मददगार होंगे, लेकिन कार साझा करने और बाइक साझा करने जैसी सरल और तुरंत अपनाई जा सकने वाली गतिविधियां प्रदूषण कम करने में प्रभावी हैं। इसके लिए किसी अतिरिक्त अवसंरचना की आवश्यकता नहीं है, केवल जागरूकता और सहभागिता जरूरी है।”
इस बैठक का आयोजन करने वाली ‘द भारत प्रोजेक्ट’ की संस्थापक श्रद्धा शर्मा ने कहा कि अगले 11 महीनों में क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि अगले वर्ष दिल्ली वायु प्रदूषण से बेहतर तरीके से निपट सके।
उन्होंने बताया कि कुछ विचारों को शहर प्रशासन के समक्ष भी प्रस्तुत किया जाएगा।
पिछले कई वर्षों की तरह इस सर्दी में भी दिल्ली जहरीली हवा की चपेट में है, और अधिकांश दिनों में प्रदूषण का स्तर 300 से ऊपर दर्ज किया गया। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता और बिगड़कर ‘बहुत खराब’ श्रेणी से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई, जिसमें प्रदूषण स्तर 400 के पार चला गया, जो सामान्य स्वस्थ लोगों के लिए भी हानिकारक माना जाता है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



