इस्पात मंत्रालय लौह अयस्क उत्पादन बढ़ाने को सेल में एक अलग इकाई गठित करने पर कर रहा विचार

इस्पात मंत्रालय लौह अयस्क उत्पादन बढ़ाने को सेल में एक अलग इकाई गठित करने पर कर रहा विचार

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 03:35 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 3:35 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) इस्पात मंत्रालय लौह अयस्क के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (सेल) में अलग इकाई गठित करने पर विचार कर रहा है। इसका जोर लौह अयस्क के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए खनन कार्यों पर होगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बेहतर संचालन के लिए सेल में खनन इकाई के गठन के लिए मंत्रालय स्तर पर एक प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है। सेल देश की सबसे बड़ी एकीकृत इस्पात कंपनियों में से एक है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मंत्रालय कंपनी (सेल) के साथ इस पर चर्चा कर रहा है। फिलहाल इकाई की संरचना पर चर्चा की जा रही है और फिर इसे आगे की कार्रवाई के लिए सेल को भेजा जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि यह इकाई लौह अयस्क उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह कदम कंपनी की विस्तार योजनाओं के अनुरूप है।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)