स्टरलाइट टेक के वैश्विक सेवा कारोबार को अलग करने को शेयरधारकों की मंजूरी मिली

स्टरलाइट टेक के वैश्विक सेवा कारोबार को अलग करने को शेयरधारकों की मंजूरी मिली

स्टरलाइट टेक के वैश्विक सेवा कारोबार को अलग करने को शेयरधारकों की मंजूरी मिली
Modified Date: July 12, 2024 / 05:21 pm IST
Published Date: July 12, 2024 5:21 pm IST

नयी दि्ल्ली, 12 जुलाई (भाषा) ऑप्टिकल और डिजिटल समाधान प्रदाता स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज को अपने वैश्विक सेवा कारोबार को अलग करने के लिए शेयरधारकों और कर्जदाताओं से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही नए कारोबार के शेयरों को अलग से सूचीबद्ध करने का रास्ता साफ हो गया है।

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि वैश्विक सेवा कारोबार को अलग करने के प्रस्ताव को मतदान प्रक्रिया के जरिये सुरक्षित और असुरक्षित दोनों तरह के कर्जदाताओं से 100 प्रतिशत और इक्विटी शेयरधारकों से 99.98 प्रतिशत अनुमोदन मिला।

कंपनी ने कहा कि इस मतदान के परिणामों ने स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लि. (एसटीएल) की वृद्धि क्षमता और मूल्य सृजन में दृढ़ विश्वास को दर्शाया है।

 ⁠

इस मंजूरी से नए कारोबार के शेयरों को अलग से सूचीबद्ध करने का रास्ता साफ हो गया है।

कंपनी ने कहा कि इस विभाजन के बाद एसटीएल और नई वैश्विक सेवा इकाई दोनों ही स्वतंत्र रूप से अधिक तेजी के साथ आगे बढ़ सकेंगी। इससे वैश्विक सेवा कारोबार में विशेष रुचि रखने वाले निवेशकों और रणनीतिक भागीदारों के लिए अधिक मूल्य भी हासिल हो सकेगा।

विभाजन के बाद अलग हुई कंपनी के किसी भी शेयरधारक के आर्थिक हित में कोई बदलाव नहीं आएगा। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से मंजूरी मिलने की प्रक्रिया दो-तीन महीने में पूरी हो जाएगी।

एसटीएल के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा, ‘यह मंजूरी हमारी रणनीतिक दृष्टि और विकास क्षमता में शेयरधारकों और कर्जदाताओं के दृढ़ विश्वास को दर्शाती है। इस विभाजन से संबंधित व्यवसायों का अपने ग्राहकों के साथ बेहतर तालमेल होगा और प्रतिस्पर्धात्मकता और परिचालन दक्षता में सुधार होगा।’

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में