Stock Crash: खुलते ही बाजार धड़ाम! निवेशकों ने ताबड़तोड़ बेचे शेयर, -20% की लोअर सर्किट में कंपनी |

Stock Crash: खुलते ही बाजार धड़ाम! निवेशकों ने ताबड़तोड़ बेचे शेयर, -20% की लोअर सर्किट में कंपनी

Stock Crash: खुलते ही बाजार धड़ाम! निवेशकों ने ताबड़तोड़ बेचे शेयर, -20% की लोअर सर्किट में कंपनी

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 07:37 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 7:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Protean के शेयर 20% गिरकर ₹1,143.20 पर हुए बंद।
  • PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुई कंपनी।
  • विशेषज्ञों का मानना - गिरावट अस्थायी, फंडामेंटल मजबूत।

Stock Crash: Protean eGov Technologies Ltd के शेयरों में सोमवार, 19 मई 2025 को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर सुबह 1,428.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,165.00 रुपये पर खुले और कुछ ही समय में गिरकर 1,143.20 रुपये पर पहुंच गए। इसके बाद ट्रेडिंग को रोकना पड़ा क्योंकि शेयर 20% के लोअर सर्किट में फंस गया।

गिरावट की वजह क्या?

शेयर में इस तेज गिरावट की सबसे बड़ी वजह यह है कि Protean eGov को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के PAN 2.0 प्रोजेक्ट की अगली प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया। यह प्रोजेक्ट भारत में मौजूदा पैन कार्ड सिस्टम का तकनीकी अपग्रेड है, जिसके लिए नई Managed Service Provider (MSP) को चुना जाना है। कंपनी ने इस प्रक्रिया में हिस्सा तो लिया था, लेकिन उसे आगे नहीं बढ़ाया गया।

मौजूदा सेवाओं पर कोई असर नहीं

Protean eGov ने रविवार को स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि PAN 2.0 एक नई तकनीकी पहल है, लेकिन इसका उनकी मौजूदा पैन कार्ड सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनी की सेवाएं इनकम टैक्स विभाग के साथ पहले की तरह जारी रहेंगी। यह केवल नए सिस्टम के संचालन से जुड़ा मामला है।

शेयरहोल्डिंग और आगे की रणनीति

Protean के पास कोई प्रमोटर नहीं है, लेकिन बड़ी बैंकिंग संस्थाओं की इसमें मजबूत हिस्सेदारी है। SBI के पास 4.93%, Axis Bank के पास 3.18% और PNB, BoB, Canara Bank के पास भी अच्छी हिस्सेदारी है। इसके अलावा लगभग 1.98 लाख रिटेल निवेशकों के पास कुल 39% शेयर हैं। दिग्गज निवेशक रमेश दामानी और अजय अग्रवाल भी प्रमुख शेयरहोल्डर्स में शामिल हैं।

मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो यह गिरावट अस्थायी है। 6 में से 5 एनालिस्ट ने अभी भी स्टॉक को ‘BUY’ रेटिंग दी हुई है, जबकि एक ने ‘Hold’ की सलाह दी है। निवेशकों की नजर अब कंपनी के दीर्घकालिक प्रदर्शन और सरकारी प्रोजेक्ट्स पर बनी रहेगी।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Protean eGov Technologies के शेयरों में गिरावट क्यों आई?

कंपनी को इनकम टैक्स विभाग के PAN 2.0 प्रोजेक्ट के अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया, जिससे निवेशकों में घबराहट फैली।

क्या इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का असर मौजूदा PAN सेवाओं पर पड़ेगा?

नहीं, कंपनी ने साफ किया है कि उनकी मौजूदा सेवाएं जैसे PAN कार्ड जारी करना पहले की तरह जारी रहेंगी।

शेयर कितने प्रतिशत तक गिरा?

शेयर 20% तक गिरा और लोअर सर्किट में पहुंच गया, जिससे ट्रेडिंग रोक दी गई।

क्या अब भी इस शेयर में निवेश करना ठीक रहेगा?

6 में से 5 एनालिस्ट अभी भी "Buy" रेटिंग पर कायम हैं और इसे एक अस्थायी झटका मान रहे हैं।