लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 0.40% और निफ्टी 0.54% गिरे

लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 0.40% और निफ्टी 0.54% गिरे

लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 0.40% और निफ्टी 0.54% गिरे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: September 4, 2018 10:40 am IST

मुंबई। वैश्विक बाजारों से आ रहे कमजोर संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 154.60 अंक यानि 0.40% गिरकर 38,157.92 पर और निफ्टी 62.05 अंक यानि 0.54% गिरकर 11,520.30 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.60% और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.04% उतरकर बंद हुआ निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.72% गिरकर बंद हुआ

 ⁠

यह भी पढ़ें : खाने-पीने के सामान बेचने वालों के खिलाफ जनहित याचिका, सरकार ने जवाब देने मांगी मोहलत

वहीं बैंकिंग, फार्मा, ऑटो, मेटल में गिरावट नजर आई। बैंक निफ्टी 389 अंक गिरकर 27430 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी फार्मा में 1.49%, निफ्टी मेटल में 1.94%, निफ्टी ऑटो में 1.66% की गिरावट रही।

कारोबारी सत्र के दौरान आज टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, ऐक्सिस बैंक, विप्रो, रिलायंस के शेयर्स रहे। वहीं टॉप लूजर्स में ग्रासिम, टाइटन, एशियन पेंट्स, आइडिया, एसबीआई, अदानी पोर्ट्स, एचयूएल, कोल इंडिया के शेयर रहे।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में