CG Dhan Kharidi Problem: धान खरीदी केंद्र में किसानों के साथ हो रहा ऐसा काम, बिक्री के नाम पर हो रही… प्रभारी ने भी किया इस बात को स्वीकार, देखें
CG Dhan Kharidi Problem: धान खरीदी केंद्र में किसानों के साथ हो रहा ऐसा काम, बिक्री के नाम पर हो रही... प्रभारी ने भी किया इस बात को स्वीकार, देखें
CG Dhan Kharidi Problem/Image Source: IBC24
- किसानों की मेहनत पर भारी अन्याय
- खरीदी केंद्र बना समस्या स्थल
- मजदूर और रस्सी भी खुद लाना पड़ रहा
बलरामपुर: CG Dhan Kharidi Problem: किसान को हर साल धान बेचने का इंतजार रहता है और उन्हें उम्मीद रहती है कि जितनी बिक्री करेंगे, उतना फायदा उन्हें मिलेगा। बलरामपुर जिले में इस साल 49 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन सभी जगह किसानों के साथ मनमानी और धोखा किया जा रहा है।
किसानों की मेहनत पर भारी अन्याय (CG Dhan Kharidi News)
CG Dhan Kharidi Problem: आईबीसी 24 की टीम ने परियों धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया तो वहां देखा कि किसानों को कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है। किसानों ने बताया कि वे धान बेचने के लिए यहां आते हैं और घर से मजदूर लेकर आते हैं। इसके अलावा बोरी की सिलाई के लिए भी रस्सी वे खुद ही खरीदकर लाते हैं। अन्य जो भी सुविधाएँ हैं, वे खुद ही करते हैं। यहां न तो उनके बैठने की व्यवस्था है और न ही पीने के लिए पानी।
बलरामपुर में खरीदी केंद्र बना समस्या स्थल (Chhattisgarh Paddy Procurement Issue)
CG Dhan Kharidi Problem: किसानों ने कहा कि उन्हें धान बेचना है, इसलिए वे यह सब सह रहे हैं। वहीं, धान खरीदी के प्रभारी ने भी यह स्वीकार किया कि वे किसानों को मजदूर की सुविधा नहीं दे रहे हैं और अन्य आवश्यक सुविधाएँ भी नहीं प्रदान कर रहे हैं। अब आप ही सोचिए खरीदी केंद्र में जब प्रभारी ही किसानों को सुविधा नहीं देने की बात बेधड़क कहते हैं तो किसानों को लाभ कैसे मिलेगा।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में इतने शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने का आदेश, इस वजह से कलेक्टर ने लिया निर्णय, प्रधानपाठक पर भी गिरी गाज
- फ्लैट की आठवीं मंजिल में ये काम कर रहा था युवक, बालकनी का नजारा देख दंग रह गए लोग, वीडियो आया सामने
- हनुमान जी के चरणों में लियोनेल मेसी ने टेका माथा, देवी-देवताओं की पूजा की, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात

Facebook



