बढ़त लेकर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 147.01 अंक ऊपर चढ़ा | Stock Market :

बढ़त लेकर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 147.01 अंक ऊपर चढ़ा

बढ़त लेकर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 147.01 अंक ऊपर चढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : September 7, 2018/11:31 am IST

मुंबई। वैश्विक बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त लेकर बंद हुए। सेंसेक्स आज 147.01 अंक मतलब 0.38 प्रतिशत बढ़कर 38,389.82 पर और निफ्टी 52.20 अंक अर्थात 0.45 फीसदी ऊपर चढ़कर 11,589.10 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आई। जबकि बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.15 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.55 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.30 प्रतिशत तक बढ़कर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : मायावती ने सवर्णों के आंदोलन को बताया आरएसएस और बीजेपी की साजिश

शुक्रवार को बैंकिंग शेयरों में बढ़त रही बैंक निफ्टी इंडेक्स 13 अंक चढ़कर 27481 पर बंद हुआनिफ्टी मेटल में 1.86 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.14 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.74 प्रतिशत की बढ़त रही।

कारोबारी सत्र के दौरान आज टॉप गेनर्स में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, लुपिन, टाटा स्टील के शेयर्स रहे जबकि टॉप लूजर्स में यस बैंक, एचडीएफसी, सन फार्मा, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24