रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी फिसला | Stock Market :

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : September 10, 2018/10:10 am IST

मुंबई। वैश्विक बाजारों से आ रहे कमजोर संकेतों के बीच डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में लगातार गिरावट से भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 467.65 अंक यानि 1.22 प्रतिशत गिरकर 37,922.17 पर और निफ्टी 151 अंक यानि 1.30% गिरकर 11,438 पर बंद हुआ। बता दें कि रुपया आज डॉलर के मुकाबले 72.66 के स्तर पर पहुंच गया।

कारोबार के दौरान आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.63 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.02 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.65% गिरकर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें: मनमोहन और राहुल का पीएम पर निशाना, कहा- मोदी अब कुछ नहीं बोलते, सरकार वादे पूरे करने में विफल

बैंकिंग, फार्मा, आईटी में गिरावट रही। बैंक निफ्टी 268 अंक गिरकर 27213 के स्तर पर बंद हुआइसके अलावा निफ्टी फार्मा में 2.08%, निफ्टी आईटी में 0.08%, निफ्टी ऑटो में 1.72%, निफ्टी मेटल में 1.63% की गिरावट रही।

कारोबारी सत्र के दौरान आज टॉप गेनर्स में ऐक्सिस बैंक, यस बैंक, विप्रो, आइडिया सेलुलर, एचसीएल टेक जबकि टॉप लूजर्स में बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीपीसीएल, वेदांता, इंडसइंड बैंक, एसबीआई  के शेयर्स रहे।

 

वेब डेस्क, IBC24