मुंबई। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के चलते लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त लेकर बंद हुए। सेंसेक्स आज 297.38 अंक यानी 0.85 प्रतिशत बढ़कर 35,162.48 पर और निफ्टी 72.25 अंक यानी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 10,584.75 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आई। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.12 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.65 फीसदी बढ़त रही। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.55 फीसदी तक ऊपर चढ़कर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : उम्र का क्राइटेरिया दरकिनार, उम्रदराज मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारेगी बीजेपी
मंगलवार को बैंकिंग शेयरों में बढ़त रही। बैंक निफ्टी इंडेक्स 202 अंक बढ़कर 25589 पर बंद हुआ। निफ्टी मेटल में 0.24 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.76 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.64 फीसदी की बढ़त रही।
कारोबारी सत्र के दौरान टॉप गेनर्स में अदानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक रहे जबकि टॉप लूजर्स में आइशर मोटर्स, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, इंफोसिस के शेयर्स रहे।
वेब डेस्क, IBC24