शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 196.62 अंक ऊपर

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 196.62 अंक ऊपर

  •  
  • Publish Date - November 16, 2018 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

मुंबई। एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख के साथ रुपए की मजबूती के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त रही। मजबूत शुरूआत के बाद सेंसेक्स 196.62 अंक बढ़त लेकर 35,457.16 अंक और निफ्टी 65.50 अंक बढ़त के साथ 10,682.20 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स पर हल्का दबाव नजर आया। हालांकि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46 प्रतिशत बढ़ा। वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 15.75 प्रतिशत की मामूली गिरावट रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 11.52 फीसदी तक बढ़ा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 152 प्रत्याशियों के नाम 

कारोबारी सत्र के दौरान टॉप लूजर्स में वैनकस, जेएम फाइनेशियल, अदानी, सरीन, क्वालिटी जबकि टॉप गेनर्स में ऑयल, यैस बैंक, आईओसी, ओएनजीसी, ब्लू डार्ट के शेयर्स रहे।