शेयर बाजार में लगातार गिरावट, सेंसेक्स 350 अंक गिरा

शेयर बाजार में लगातार गिरावट, सेंसेक्स 350 अंक गिरा

  •  
  • Publish Date - December 5, 2018 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैठक के चलते भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को उठापटक रही। आईबीआई की बैठक के बाद सेंसेक्स में 350 अंक की गिरावट आई, जो बाद में संभलते हुए 249 अंकों की गिरावट के साथ 35,884 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 86 अंकों की कमजोरी आई और यह 10,782 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 1.84 फीसद की कमजोरी और स्मॉलकैप 1.74 फीसद की गिरावट के साथ हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो में 2.32 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.27 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.58 फीसदी की गिरावट रही। जबकि निफ्टी आईटी में 0.04 फीसद की तेजी रही।

यह भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग ने बुलाई बैठक, 27 जिलाधीशों को दी जाएगी मतगणना की ट्रेनिंग 

गौरतलब है कि मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 106.69 अंकों की गिरावट के साथ 36,134.31 पर और निफ्टी 14.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,900 के सपोर्ट लेवल के नीचे 10,869.50 बंद हुआ था।