निर्वाचन आयोग ने बुलाई बैठक, 27 जिलाधीशों को दी जाएगी मतगणना की ट्रेनिंग | Election Commission convenes meeting

निर्वाचन आयोग ने बुलाई बैठक, 27 जिलाधीशों को दी जाएगी मतगणना की ट्रेनिंग

निर्वाचन आयोग ने बुलाई बैठक, 27 जिलाधीशों को दी जाएगी मतगणना की ट्रेनिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : December 5, 2018/10:25 am IST

रायपुर। मतगणना से ठीक पहले निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में 27 जिलों के कलेक्टर भी शामिल होंगे। मतगणना के सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसलिए राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर का ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है। आपको बतादें 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी। मतगणना कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए चुनाव आयोग कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता है।

कांग्रेस लगातार मशीनों में गड़बड़ी होने के साथ स्ट्रॉन्ग रूम में रखे ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर दिल्ली में चुनाव आयोग तक शिकायत कर चुकी है। कांग्रेस ने मशीनों में हेराफेरा होने की आशंका जताकर निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाए उठाए हैं। इंतजार है 11 दिसंबर के दिन का जब मतपेटियों में कैद मतों की संख्या प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी। बहरहाल परिणामों को लेकर प्रत्याशियों की धड़कने तेज और बेचैनी बढ़ गई है।