कारोबारी सप्ताह के पहले दिन मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 192 अंकों की तेजी

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 192 अंकों की तेजी

  •  
  • Publish Date - January 21, 2019 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 192 अंकों की तेजी के साथ 36,578 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 54 अंकों की मजबूती के साथ 10,961 पर बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 17 हरे और 33 लाल निशान में बंद हुए। वहीं निफ्टी का मिडकैप 0.69 फीसद और स्मॉलकैप 0.77 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी ऑटो में 1.11 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.33 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी एफएमसीजी में 0.18 फीसद की गिरावट और निफ्टी आईटी में 0.49 फीसदी की मजबूती आई। निफ्टी मेटल में 0.38 प्रतिशत की गिरावट रही। वह निफ्टी फार्मा में 0.52 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी में 1.43 फीसद की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें : कर्ज माफी के बीच अधिकारियों के सामने किसान ने दी आत्महत्या की चेतावनी, जानिए क्या है माजरा 

टॉप गेनर्स की बात करें तो आज आज रिलायंस, कोटक बैंक, बजाजफिनएसवी, सनफार्मा, बजाज फाइनांस के शेयर रहे। इसी तरह टॉप लूजर्स में देखें तो हीरो मोटोकार्प, येस बैंक, विप्रो, मारुत और बजाज ऑटो के शेयर रहे।