Stock Market Crash: Market Crash के बीच इन शेयरों ने दिलाया निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

Stock Market Crash: Market Crash के बीच इन शेयरों ने दिलाया निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

Stock Market Crash: Market Crash के बीच इन शेयरों ने दिलाया निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

(Stock Market Crash, Image Source: IBC24)

Modified Date: April 7, 2025 / 05:07 pm IST
Published Date: April 7, 2025 5:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बाजार में गिरावट से निवेशकों के ₹19 लाख करोड़ डूबे।
  • सेंसेक्स 73,137 और निफ्टी 22,161 अंक पर बंद।
  • जोस्ट्स इंजीनियरिंग के शेयर एक महीने में 50% चढ़े।

Stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ के ऐलान का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को मिला है। अधिकतर बाजारों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली। भारत का शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा। आज सोमवार को बाजार में गिरावट की लहर सी छा गई और निवेशकों के करीब 19 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 2% से ज्यादा टूटकर 73,137.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 3% से अधिक गिरकर 22,161.60 अंक पर पहुंच गया। यह गिरावट इतनी तेज थी कि निवेशकों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा। हालांकि, कुछ शेयरों में इस गिरावट का असर नहीं पड़ा और इनमें 21% तक की तेजी देखने को मिली।

टेसिल केमिकल्स के शेयर में 20% की तेजी

टेसिल केमिकल्स एंड हाइड्रो पावर के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। ये शेयर 20% बढ़कर 30.18 रुपये तक पहुंच गया। शुक्रवार को ये 25.15 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 39.70 और न्यूनतम स्तर 19.55 रुपये रहा है।

सीमेंस लिमिटेड के शेयरों में 21% की उछाल

इस गिरावट के माहौल में भी कुछ शेयरों ने मजबूती दिखाई। इनमें सीमेंस लिमिटेड का शेयर 21% बढ़कर 3.162 रुपये तक पहुंच गया। कंपनी अपने एनर्जी बिजनेस को अलग करके ‘सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड’ के रूप में एक स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित की है। इस कारण से निवेशकों का भरोसा इस पर बढ़ा है।

 ⁠

क्यूपिड लिमिटेड के शेयर में 7% की बढ़त

बाजार में भारी मंदी के बावजूद क्यूपिड लिमिटेड के शेयरों ने भी दम दिखाया। ये शेयर 7% से ज्यादा की तेजी के साथ 64.58 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल महीने में 1:1 बोनस शेयर दिए थे, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है।

ओके प्ले इंडिया और जोस्ट्स इंजीनियरिंग ने भी किया कमाल

ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयर 10% उछलकर 13.09 रुपये पर पहुंच गया। इस कंपनी ने पिछले साल अपने शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा था। वहीं, जोस्ट्स इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर 9% बढ़कर 565 रुपये तक पहुंच गए। एक महीने में इनके शेयरों में 50% से अधिक का उछाल आया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।