शेयर बाजारों में 14 नवंबर को होगा एक घंटे का विशेष दिवाली मुहूर्त कारोबार
शेयर बाजारों में 14 नवंबर को होगा एक घंटे का विशेष दिवाली मुहूर्त कारोबार
नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई में 14 नवंबर को दिवाली के मौके पर शाम सवा छह बजे से एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार होगा।
दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग परिपत्रों में कहा कि दिवाली के दिन मुहूर्त कारोबार शाम 6.15 से 7.15 बजे तक होगा।
मुहूर्त कारोबार सत्र में किये जाने वाले सभी सौदों के साथ निपटान दायित्व होता है।
दिवाली मूहूर्त कारोबार के साथ ही हिंदुओं के नये संवत वर्ष की भी शुरुआत होती है। माना जाता है कि मुहूर्त कारोबार से कारोबारियों को पूरे साल समृद्धि और धन- संपत्ति प्राप्त होती है।
मूहूर्त कारोबार के बाद दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार 16 नवंबर को बंद रहेंगे।
भाषा
रमण महाबीर
महाबीर

Facebook



