स्टोव क्राफ्ट ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 185 करोड़ रुपये जुटाए

स्टोव क्राफ्ट ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 185 करोड़ रुपये जुटाए

स्टोव क्राफ्ट ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 185 करोड़ रुपये जुटाए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: January 23, 2021 8:25 am IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) रसोई के उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टोव क्राफ्ट ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 185 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ सोमवार को खुलेगा।

बीएसई की ओर से शुक्रवार देर शाम जारी सर्कुलर के अनुसार 32 एंकर निवेशकों को 385 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर कुल 48,22,290 शेयर जारी किए गए हैं। यह मूल्य दायरे का ऊपरी स्तर है। इस लिहाज से कंपनी ने एंकर निवेशकों से 185.68 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इन एंकर निवेशकों में गोल्डमैन सैश इंडिया, निप्पन लाइफ इंडिया ट्रस्टी, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईआईएफएल स्पेशल अपॉरच्यूनिटीज फंड, इंटिग्रेटेड कोर स्ट्रैटिजीज एशिया पीटीई लि. और सुंदरम म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

 ⁠

स्टोव क्राफ्ट आईपीओ के तहत 95 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा 82.50 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी।

ब्रिकी पेशकश के तहत प्रवर्तक राजेंद्र गांधी 6,90,700, प्रवर्तक सुनीता राजेंद्र गांधी 59,300, सिकोया कैपिटल इंडिया ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग 14,92,080 और एससीआई ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स दो 60,07,920 शेयरों की पेशकश करेंगे।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 384-385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 25 जनवरी को खुलकर 28 जनवरी को बंद होगा। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 412.62 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में