Subsidy of Rs 5500 will be available on buying e-cycle

ई-साइकिल खरीदने पर मिलेगी 5500 रुपए की सब्सिडी, यहां की सरकार ने किया ऐलान

ई-साइकिल खरीदने पर मिलेगी 5500 रुपए की सब्सिडीः Subsidy of Rs 5500 will be available on buying e-cycle

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : April 7, 2022/7:58 pm IST

नयी दिल्ली: Subsidy of Rs 5500 दिल्ली सरकार ई-साइकिल के पहले 10,000 खरीदारों को 5,500-5,500 रुपये की सब्सिडी देगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि ई-साइकिल के पहले 1,000 खरीदारों को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाएगी।

Read more :  दो कारों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 4 लोग जिंदा जले, 3 की हालत गंभीर 

Subsidy of Rs 5500 उन्होंने बताया कि सरकार वाणिज्यिक इस्तेमाल वाली ‘हेवी ड्यूटी कार्गो ई-साइकिल’ और ‘ई-कार्ट’ की खरीद पर भी सब्सिडी देगी। कार्गो (मालवाहक) ई-साइकिल के पहले 5,000 खरीदारों को 15,000-15,000 हजार रूपये की सब्सिडी दी जाएगी।

Read more :  यहां 10 अप्रैल तक लगाया गया कर्फ्यू, सिर्फ 3 घंटे खुली रहेंगी फल, सब्जी सहित जरूरी सामानों की दुकानें

गहलोत ने बताया कि पहले ई-कार्ट के निजी खरीदारों को सब्सिडी दी जाती थी लेकिन अब कंपनी द्वारा इन वाहनों की खरीद के लिए भी 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। हालांकि यह योजना केवल दिल्ली के निवासियों के लिए ही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी 45,900 ई-वाहन हैं जिनमें से 36 फीसदी वाहन दो-पहिया हैं।

 
Flowers