सरकार की इस योजना में सिर्फ 1 रुपये निवेश कर पाएं लाखों का मुनाफा, यहां जानिए पूरा विवरण

केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) यानी SSY में निवेश कर आप अपनी बिटिया के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ ही इनकम टैक्स में भी बचत कर सकते हैं।

सरकार की इस योजना में सिर्फ 1 रुपये निवेश कर पाएं लाखों का मुनाफा, यहां जानिए पूरा विवरण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: September 12, 2021 4:12 pm IST

नई दिल्ली: Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) यानी SSY में निवेश कर आप अपनी बिटिया के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ ही इनकम टैक्स में भी बचत कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप रोजाना महज 1 रुपये की बचत करके भी लाभ कमा सकते हैं।

read more:आयकर विभाग ने छह सितंबर तक 70,120 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

Sukanya Samriddhi Yojana :सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) केंद्र सरकार की एक छोटी सी बचत योजना है जिसे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है, छोटी बचत स्कीम की लिस्ट में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर देने वाली योजना है । इसमें महज 250 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है, इसका मतलब कि अगर आप रोजाना 1 रुपये भी बचाते हैं तो भी आप इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं, किसी एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये जरूर जमा करिए।

 ⁠

read more:इंस्टाग्राम में वीडियो पोस्ट करना तीन लड़कियों को पड़ा भारी, अज्ञात ने अश्लील बनाकर कर दिया वायरल
इस योजना के तहत 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है, इसमें इनकम टैक्स छूट भी मिलती है, पहले इसमें 9.2 फीसदी तक ब्याज भी मिला है, इतना ही नहीं, 8 साल की उम्र के बाद बेटी की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50 फीसदी तक पैसे निकाले जा सकते हैं। अभी SSY में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है जो इनकम टैक्स छूट के साथ है, ऐसे में अगर आप भी अपनी लाडली के भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो आज ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

read more:मैंने तेंदुलकर के दबाव में मन को शांत बनाये रखना सीखा : भगत
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किसी भी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खाता खोला जा सकता है, इसमें बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये जमा के साथ खोला जा सकता अकाउंट खोला जा सकता है, चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा हो सकते हैं।

गौरतलब है कि सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के बाद गर्ल चाइल्ड के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद जब तक उसकी शादी न हो तब तक चलाया जा सकता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com