सन पेट्रोकेमिकल्स बिहार में 36,700 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

सन पेट्रोकेमिकल्स बिहार में 36,700 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

सन पेट्रोकेमिकल्स बिहार में 36,700 करोड़ रुपये का करेगी निवेश
Modified Date: December 20, 2024 / 12:43 pm IST
Published Date: December 20, 2024 12:43 pm IST

पटना, 20 दिसंबर (भाषा) सन पेट्रोकेमिकल्स ने बिहार सरकार के साथ एक समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए जिसमें अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 36,700 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई है।

सन पेट्रोकेमिकल्स के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने यहां ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 निवेशक शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम अक्षय ऊर्जा तथा भंडारण बुनियादी ढांचे में 36,700 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। मैं इस अवसर का इस्तेमाल राज्य में निवेशकों की भावना तथा माहौल में आए महत्वपूर्ण बदलाव की सराहना करने के लिए करना चाहता हूं, जो हमें इस और आगामी परियोजनाओं में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता है।’’

उन्होंने कहा कि चालू होने से पहले ही ये परियोजनाएं 30,000 से अधिक नौकरियों का सृजन करेंगी।

 ⁠

भाषा रमण निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में