सुजलॉन का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ लगभग तिगुना होकर 302 करोड़ रुपये पर |

सुजलॉन का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ लगभग तिगुना होकर 302 करोड़ रुपये पर

सुजलॉन का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ लगभग तिगुना होकर 302 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2024 / 10:16 PM IST
,
Published Date: July 22, 2024 10:16 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन ग्रुप का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 302 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके लाभ में यह वृद्धि ज्यादा आमदनी के कारण हुई है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 101 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की आमदनी भी जून तिमाही में बढ़कर 2,016 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,348 करोड़ रुपये थी।

सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, “हमारी 3.8 गीगावाट क्षमता की अब तक की सबसे बड़ी ‘ऑर्डर बुक’ हमें भविष्य के लिए बहुत अच्छी संभावना प्रदान करती है।”

कंपनी के पास 30 जून तक 1,197 करोड़ रुपये की शुद्ध नकदी मौजूद थी।

दुनिया की प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा प्रदाता कंपनी की 17 देशों में 20.8 गीगावाट पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)