स्विगी की 10 मिनट में खाना पहुंचाने वाली सेवा ‘बोल्ट’ का 500 से अधिक शहरों में विस्तार

स्विगी की 10 मिनट में खाना पहुंचाने वाली सेवा 'बोल्ट' का 500 से अधिक शहरों में विस्तार

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 06:37 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 06:37 PM IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) स्विगी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी 10 मिनट में खाना पहुंचान वाली सेवा ‘बोल्ट’ अब देश के 500 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। इस सेवा को पिछले साल अक्टूबर में शुरू किया गया था।

इस समय स्विगी के हर 10 खाना पहुंचने वाले ऑर्डर में कम से कम एक ‘बोल्ट’ सेवा का होता है।

स्विगी ‘बोल्ट’ सेवा का विस्तार ऐसे समय में कर रही है, जब उसकी प्रतिद्वंद्वी इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) ने ‘जोमैटो क्विक’ पेशकश को बंद करने का फैसला किया है।

स्विगी फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, ”बोल्ट आज लोगों की जीवनशैली के हिसाब से सही है। आपको भूख लगी है, आपको तुरंत कुछ चाहिए और आप समझौता नहीं करना चाहते। हमने बोल्ट को उसी पल के लिए बनाया है।”

‘बोल्ट’ सेवा के तहत ग्राहकों के दो किलोमीटर के दायरे में मौजूद रेस्तरां और जल्दी तैयार होने वाले व्यंजनों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण