ताइवान ने चीन की हुवावे, एसएमआईसी को निर्यात नियंत्रण सूची में डाला

ताइवान ने चीन की हुवावे, एसएमआईसी को निर्यात नियंत्रण सूची में डाला

ताइवान ने चीन की हुवावे, एसएमआईसी को निर्यात नियंत्रण सूची में डाला
Modified Date: June 15, 2025 / 01:39 pm IST
Published Date: June 15, 2025 1:39 pm IST

ताइपे (ताइवान), 15 जून (एपी) ताइवान के वाणिज्य मंत्रालय ने चीनी चिप विनिर्माता हुवावे टेक्नोलॉजीज और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉर्प (एसएमआईसी) को अपनी निर्यात नियंत्रण सूची में डाला है।

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में टकराव बढ़ने के चलते ताइवान ने यह कदम उठाया।

”रणनीतिक महत्व की उच्च तकनीक वस्तुओं” की सूची में शामिल होने का मतलब है कि ताइवान की कंपनियों को उन्हें सामान बेचने से पहले निर्यात परमिट लेना होगा। इस सूची में तालिबान और अल-कायदा जैसे संगठनों के साथ ही चीन, ईरान और अन्य जगहों की कई कंपनियां शामिल हैं।

 ⁠

निर्यात नियंत्रण इकाइयों की सूची को अंतिम बार रविवार को संशोधित किया गया। उक्त दोनों कंपनियां अमेरिका स्थित एनवीडिया के साथ प्रतिस्पर्धा करने और निर्यात प्रतिबंधों के बीच चीनी प्रौद्योगिकी फर्मों को बहुत जरूरी चिप की आपूर्ति करने की कोशिश कर रही हैं। ये कंपनियां चीन के सबसे उन्नत घरेलू कृत्रिम मेधा चिप का उत्पादन कर रही हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (टीएसएमसी) ताइवान की है, जो एनवीडिया की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।

एपी पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में