ताइवान की जीडीपी पिछले साल 8.6 प्रतिशत बढ़ी, 15 साल में सबसे तेज
ताइवान की जीडीपी पिछले साल 8.6 प्रतिशत बढ़ी, 15 साल में सबसे तेज
ताइपे, 30 जनवरी (एपी) ताइवान की अर्थव्यवस्था वर्ष 2025 में 8.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी है, जो 15 वर्षों में सबसे तेज है। यह वृद्धि मुख्य रूप से कृत्रिम मेधा (एआई) से जुड़ी वैश्विक मांग और निर्यात में तेज उछाल का नतीजा है।
ताइवान की सांख्यिकी एजेंसी की तरफ से शुक्रवार को जारी अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, यह वृद्धि दर 2010 के बाद सबसे अधिक है और अर्थशास्त्रियों के पूर्वानुमानों से कहीं बेहतर रही। निर्यात-आधारित उद्योगों, खासकर प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने आर्थिक विस्तार में अहम भूमिका निभाई।
आंकड़ों के मुताबिक, ताइवान का कुल निर्यात 2025 के दौरान सालाना आधार पर करीब 35 प्रतिशत बढ़ा। इसमें प्रौद्योगिकी से जुड़े उत्पादों एआई सर्वर, सेमीकंडक्टर (चिप) और सटीक उपकरणों की हिस्सेदारी सबसे अधिक रही।
जनवरी की शुरुआत में ताइवान ने अमेरिकी प्रशासन के साथ एक व्यापार समझौता किया था जिसके तहत अमेरिका ने ताइवान से आयात पर शुल्क 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया। इसके बदले में ताइवान ने सेमीकंडक्टर और एआई जैसे क्षेत्रों में अमेरिका में 250 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऊंचे आधार प्रभाव के कारण आगे चलकर वृद्धि की रफ्तार धीमी हो सकती है। डॉयचे बैंक ने 2026 में ताइवान की आर्थिक वृद्धि 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।
हालांकि, एआई क्षेत्र में संभावित बुलबुले की आशंका, अमेरिकी शुल्क नीति को लेकर अनिश्चितता और चीन के साथ बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव ताइवान की अर्थव्यवस्था के प्रमुख जोखिम कारक बने हुए हैं।
एपी प्रेम
प्रेम अजय
अजय

Facebook


