Mahatma Gandhi Death Anniversary: राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- बापू एक व्यक्ति नहीं सोच हैं

Mahatma Gandhi Death Anniversary: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया।

Mahatma Gandhi Death Anniversary: राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- बापू एक व्यक्ति नहीं सोच हैं

Mahatma Gandhi Death Anniversary/Image Credit: Rahul Gnadhi X Handle

Modified Date: January 30, 2026 / 02:41 pm IST
Published Date: January 30, 2026 1:33 am IST
HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि आज।
  • राहुल गांधी ने अर्पित की बापू को श्र्द्धांजलि।
  • राहुल ने कहा - बापू एक व्यक्ति नहीं सोच है।

Mahatma Gandhi Death Anniversary: नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और कहा कि बापू एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सोच हैं जो कभी मिट नहीं सकती क्योंकि गांधी भारत की आत्मा में अमर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस सोच को कभी अंग्रेजी साम्राज्य ने, कभी नफ़रत की (Mahatma Gandhi Death Anniversary) विचारधारा ने और कभी अहंकारी सत्ता ने मिटाने की असफल कोशिश की।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं, एक सोच हैं – वह सोच जिसे कभी एक साम्राज्य ने, कभी नफ़रत की विचारधारा ने और कभी अहंकारी सत्ता ने मिटाने की असफल कोशिश की। मगर राष्ट्रपिता ने हमें आज़ादी के साथ यह मूलमंत्र दिया कि सत्ता की ताक़त से बड़ी सत्य की शक्ति होती है – और हिंसा व भय से बड़े अहिंसा और साहस।’  उन्होंने इस बात पर (Mahatma Gandhi Death Anniversary)  जोर दिया कि यह सोच मिट नहीं सकती, क्योंकि गांधी भारत की आत्मा में अमर हैं।  राहुल गांधी ने कहा, ‘बापू को उनके शहीदी दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।’

जयराम रमेश ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

Mahatma Gandhi Death Anniversary:  कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सरदार वल्लभभाई पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बीच 1948 में हुए पत्राचार का उल्लेख करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘महात्मा गांधी की हत्या से दो दिन पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को एक पत्र लिखा था। कुछ महीनों बाद, 18 जुलाई 1948 को, सरदार पटेल ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Mahatma Gandhi Death Anniversary)  को पत्र लिखा।’

उन्होंने कहा, ‘इन दोनों पत्रों में स्वयं को राष्ट्रवाद का स्वघोषित संरक्षक बताने वालों पर बेहद गंभीर आरोप हैं। यह सोचकर हैरानी होती है कि उसी विचारधारा से जुड़े एक लोकसभा सदस्य (अभिजीत गंगोपाध्याय), जिन्हें स्वयं प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिला है, ने यह कहा कि वह गांधी और गोडसे के बीच चयन नहीं कर सकते। उनकी यह मानसिकता बहुत कुछ स्पष्ट कर देती है।’ उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के राष्ट्र के नाम संबोधन से जुड़ा एक लिंक भी साझा किया। नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी, 1948 को नयी दिल्ली में(Mahatma Gandhi Death Anniversary)  एक प्रार्थना सभा के दौरान महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.