तमिलनाडु ने एएनएसआर के साथ की साझेदारी

तमिलनाडु ने एएनएसआर के साथ की साझेदारी

  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 11:31 AM IST

चेन्नई, 21 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु ने 500 कंपनियों के लिए वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) स्थापित करने और उसे बढ़ावा देने के लिए वैश्विक अग्रणी एएनएसआर के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह साझेदारी प्रौद्योगिकी, नवाचार एवं उच्च मूल्य वाली वैश्विक सेवाओं के लिए दुनिया के सबसे आकर्षक स्थलों में से एक के रूप में तमिलनाडु की स्थिति को मजबूत करने में एक बड़ी उपलब्धि है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तमिलनाडु की समर्पित जीसीसी नीति, अद्वितीय रोजगार क्षमता एवं सबसे तेजी से बढ़ते प्रौद्योगिकी कार्यबल का लाभ उठाते हुए एएनएसआर के साथ सहयोग से महत्वपूर्ण निवेश उत्पन्न होने, नवाचार क्षमताओं को आगे बढ़ाने और तमिलनाडु में 10,000 से अधिक उच्च-मूल्य वाली जीसीसी नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है।

उद्योग मंत्री टी.आर.बी. राजा ने कहा, ‘‘ इस साझेदारी के माध्यम से, एएनएसआर वैश्विक निगमों की अगली लहर लाने में मदद करेगा। हम नीतिगत सक्षमता, त्वरित अनुमोदन, ‘साइट’ चयन और मजबूत प्रतिभा संपर्कों के माध्यम से उनका समर्थन करेंगे।’’

समझौता ज्ञापन के एक भाग के रूप में गाइडेंस तमिलनाडु के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. दारेज अहमद ने इस अवसर पर मंत्री की उपस्थिति में एएनएसआर के संस्थापक एवं सीईओ ललित आहूजा के साथ दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।

एएनएसआर के संस्थापक एवं सीईओ ललित आहूजा ने कहा, ‘‘ तमिलनाडु में मजबूत प्रतिभा, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे, प्रगतिशील शासन और एक संपन्न नवाचार परिवेश के साथ दुनिया का सबसे प्रतिस्पर्धी जीसीसी गंतव्य बनने के सभी कारक मौजूद हैं।’’

एएनएसआर ने 200 से अधिक वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) स्थापित किए हैं। कंपनी के पास 21 वर्ष की परिचालन विशेषज्ञता है और 1.2 करोड़ वर्ग फुट से अधिक सहायक रियल एस्टेट बुनियादी ढांचे को सक्षम बना चुकी है।

एएनएसआर की विशेषज्ञता एआई इंजीनियरिंग, साइबर सुरक्षा, उत्पाद विकास, डिजिटल कॉमर्स, अनुसंधान एवं विकास, और डेटा विज्ञान में फैली हुई है।

भाषा निहारिका

निहारिका