टाटा कम्युनिकेशन का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़ा
टाटा कम्युनिकेशन का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) टाटा कम्युनिकेशंस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी सितंबर में समाप्त तिमाही में 58 प्रतिशत के उछाल के साथ 221.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 534.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की परिचालन से शुद्ध आय समीक्षाधीन तिमाही में लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 4,872.5 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,430.74 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का डेटा कारोबार से राजस्व सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 14.4 प्रतिशत बढ़कर 3,995 करोड़ रुपये हो गया।
टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए एस लक्ष्मीनारायणन ने कहा, “हमें इस तिमाही में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। कुल मिलाकर, हम दीर्घकालिक अवसरों के प्रति आश्वस्त हैं और उद्यमों के लिए अपने मूल्य प्रस्ताव को मजबूत करने के लिए उत्पाद पोर्टफोलियो में निवेश करना जारी रखेंगे।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



