टाटा कम्युनिकेशंस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 43 प्रतिशत घटकर 190 करोड़ रुपये
टाटा कम्युनिकेशंस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 43 प्रतिशत घटकर 190 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) टाटा कम्युनिकेएशंस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 43 प्रतिशत घटकर 190.14 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 332.93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
टाटा कम्युनिकेशंस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 6.5 प्रतिशत बढ़कर 5,959.85 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,592.32 कररोड़ रुपये रही थी।
टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए एस लक्ष्मीनारायणन ने कहा, “समूचे उद्योग में जारी व्यापक आर्थिक चुनौतियों और निरंतर दबाव के बावजूद, हमने जून तिमाही में स्थिर प्रदर्शन किया है, जिसमें हमारी ऑर्डर बुक में दो अंक की स्वस्थ वृद्धि और मार्जिन में मामूली वृद्धि हुई है।”
समीक्षाधीन तिमाही में डेटा सेवाओं से कंपनी की आमदनी लगभग 9.5 प्रतिशत बढ़कर 5,151.72 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



