टाटा मोटर्स ने जून में घरेलू बाजार में 43,704 गाड़ियां बेचीं | Tata Motors sold 43,704 cars in the domestic market in June

टाटा मोटर्स ने जून में घरेलू बाजार में 43,704 गाड़ियां बेचीं

टाटा मोटर्स ने जून में घरेलू बाजार में 43,704 गाड़ियां बेचीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : July 1, 2021/9:17 am IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) टाटा मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि जून 2021 में उसकी घरेलू बिक्री 78 प्रतिशत बढ़कर 43,704 इकाई हो गई, जो इस साल मई में 24,552 इकाई थी।

कंपनी ने पिछले साल जून में 19,387 गाड़ियां बेची थीं।

टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री जून में 24,110 इकाई रही, जबकि मई में यह 15,181 इकाई थी।

इसी तरह घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 19,594 इकाई रही, जो मई में 9,371 इकाई थी।

एक अलग विज्ञप्ति में हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने कहा कि जून में उसकी कुल बिक्री दोगुनी बढ़कर 6,448 इकाई हो गई, जो इस साल मई में 3,199 इकाई थी।

वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल ने बताया कि जून में उसकी कुल बिक्री 2,438 इकाई रही। कंपनी ने जून 2020 में 1,358 इकाइयां बेची थीं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)