टाटा मोटर की वाहन बिक्री जनवरी में सात प्रतिशत घटी
टाटा मोटर की वाहन बिक्री जनवरी में सात प्रतिशत घटी
नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) टाटा मोटर्स की कुल वाहन बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,304 इकाई रह गई।
कंपनी ने जनवरी, 2024 में 86,125 इकाइयां बेचीं थीं।
टाटा मोटर ने बयान में कहा कि उसकी कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने यानी जनवरी में सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 78,159 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 84,276 इकाई थी।
जनवरी, 2025 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 31,988 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी महिने में यह 32,092 इकाई थी।
जनवरी में कुल यात्री वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 48,316 इकाई रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 54,033 इकाई थीं।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



