टाटा पावर ने ग्रेटर नोएडा में विद्युत उपकेंद्र और पारेषण लाइन चालू कीं
टाटा पावर ने ग्रेटर नोएडा में विद्युत उपकेंद्र और पारेषण लाइन चालू कीं
नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) टाटा पावर ने ग्रेटर नोएडा में 400/220 केवी क्षमता वाले मेट्रो डिपो विद्युत उपकेंद्र तथा उससे संबद्ध विद्युत पारेषण लाइन को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इस महत्वपूर्ण योजना के पूर्ण होने से ग्रेटर नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ती विद्युत मांग को पूरा करने के लिए एक हजार एमवीए (मेगावोल्ट-एम्पीयर) की अतिरिक्त रूपांतरण क्षमता जुड़ गई है।
कंपनी के अनुसार, इस योजना से स्थानीय क्षेत्र की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति होने के साथ-साथ प्रणाली में उपलब्ध अतिरिक्त बिजली को उत्तरी विद्युत ग्रिड में भी उपलब्ध जाएगा। इससे उत्तर भारत के अन्य राज्यों को विद्युत आपूर्ति में सहायता मिलेगी।
यह विद्युत पारेषण व्यवस्था टाटा पावर की पूर्ण अनुषंगी कंपनी टीपी जलपुरा खुर्जा पारेषण लिमिटेड द्वारा विकसित की गई है, जिसे पहले जलपुरा खुर्जा विद्युत पारेषण लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
कंपनी ने कहा कि परियोजना का समय पर पूरा होना टाटा पावर की तकनीकी दक्षता, सटीक कार्यान्वयन और सतत अवसंरचना विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस विस्तार के साथ, टाटा पावर का पारेषण पोर्टफोलियो अब देश भर में चालू और निर्माणाधीन पारेषण लाइन के साथ 7,047 सर्किट किलोमीटर तक पहुंच गया है।
भाषा
योगेश रमण
रमण

Facebook


