टाटा टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के तहत अंतिम कीमत 500 रुपये प्रति शेयर तय की
टाटा टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के तहत अंतिम कीमत 500 रुपये प्रति शेयर तय की
नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि उसकी इकाई टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) के तहत पेशकश मूल्य को 500 रुपये प्रति शेयर पर अंतिम रूप दिया है।
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया, ”टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आईपीओ के तहत बुक रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से पेशकश मूल्य को 500 रुपये प्रति शेयर पर अंतिम रूप दिया है।”
दो रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर के लिए यह कीमत एंकर निवेशकों सहित सभी के लिए लागू होगी।
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निर्गम के अंतिम दिन शुक्रवार को 69.43 गुना अभिदान मिला था।
करीब दो दशक में टाटा समूह की किसी कंपनी का यह पहला आईपीओ है। इससे पहले वर्ष 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ आया था।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 3,042.5 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 4,50,29,207 शेयरों की पेशकश पर कुल 3,12,64,91,040 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं। इसके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



