टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को खुलने के कुछ मिनट बाद पूर्ण अभिदान मिला

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को खुलने के कुछ मिनट बाद पूर्ण अभिदान मिला

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को खुलने के कुछ मिनट बाद पूर्ण अभिदान मिला
Modified Date: November 22, 2023 / 12:11 pm IST
Published Date: November 22, 2023 12:11 pm IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) इंजीनियरिंग एवं उत्पाद विकास संबंधी डिजिटल सेवाएं देने वाली कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को खुलने के कुछ मिनट बाद ही पूर्ण अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजकर 21 मिनट तक 3,042.5 करोड़ रुपये के आईपीओ के प्रस्ताव पर 4,50,29,207 शेयरों के मुकाबले 8,73,22,890 शेयरों के लिए बोली मिली। उसे 1.94 गुना अभिदान मिला।

टाटा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे।

 ⁠

कंपनी ने आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था, यह 24 नवंबर को बंद होगा।

आईपीओ के तहत टाटा मोटर्स 11.4 प्रतिशत, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में