टाटा टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 189 करोड़ रुपये पर
टाटा टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 189 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) वैश्विक उत्पाद इंजीनियरिंग एवं डिजिटल सेवा कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 20.12 प्रतिशत बढ़कर 188.87 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफे में यह वृद्धि आमदनी बढ़ने और खर्चा कम होने के कारण हुई है।
वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 157.24 करोड़ रुपये रहा था।
टाटा टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 1,342.73 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,325.19 करोड़ रुपये थी।
पिछली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,088.20 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1,094.4 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ 676.95 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 679.37 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आमदनी 5,292.58 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 5,232.75 करोड़ रुपये थी।
टाटा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) वॉरेन हैरिस ने कहा, “वित्त वर्ष के दौरान, हमने कुल 17 बड़े सौदे पूरे किए, जिनमें 50 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का एक बड़ा सौदा, पांच करोड़ डॉलर से ज़्यादा के दो सौदे और दो करोड़ डॉलर से ज़्यादा का एक सौदा शामिल है।”
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम

Facebook



