(Tata Technologies Share, Image Credit: Meta AI)
Tata Technologies Share: डिजिटल सर्विस और टेक्नोलॉजी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को यकीन है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक वह एक बार फिर से अच्छी ग्रोथ की राह पर लौट सकती है। कंपनी के सीईओ और एमडी वारेने हैरिस ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्तों में सुधार और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चतता खत्म होने से कंपनी को राहत मिल सकती है।
अमेरिकी टैरिफ से निवेशक हुए सतर्क
हैरिस ने जानकारी दी कि, पिछले वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को उम्मीद थी कि बाजार में स्थिरता आएगी, लेकिन नए अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा टैरिफ बढ़ाने की घोषणा ने एक बार फिर ग्राहकों की योजनाओं को प्रभावित किया। इससे कई क्लाइंट्स अपने प्रोजेक्ट्स पर पुनर्विचार करने लगे। हालांकि, अब बातचीत दोबारा शुरू हो चुकी है और कंपनी में जून तक कुछ सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जता रहे हैं।
शेयर बाजार में मिला-जुला रुझान
हालांकि, बाजार एक्सपर्ट्स का नजरिया फिलहाल टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर पर नरम है। हाल में 15 एक्सपर्ट्स में से 11 ने स्टॉक को Sell करने की सलाह दी है, जबकि केवल 4 ने BUY करने की सिफारिश की है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो शेयर के 52 हफ्ते के लो 595 रुपये से भी नीचे है।
टाटा टेक ने दिखाई मजबूती
शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद टाटा टेक के शेयर में 7.72% की तेजी देखने को मिली और यह 754.00 रुपये पर बंद हुआ। यह इस बात का संकेत देता है कि कुछ निवेशक अब भी इस स्टॉक पर भरोसा बनाए रखा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।