Tata Technologies Share: बाजार में मंदी के बाद भी अब टाटा टेक्नोलॉजीज तेजी की राह पर लौटने की तैयारी – NSE: TATATECH, BSE: 544028

Tata Technologies Share: बाजार में मंदी के बाद भी अब टाटा टेक्नोलॉजीज तेजी की राह पर लौटने की तैयारी

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 06:46 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 6:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टाटा टेक को दूसरी तिमाही से ग्रोथ की उम्मीद।
  • 🇺🇸 अमेरिकी टैरिफ के असर से ग्राहक सतर्क हुए।
  • 11 में से 15 एक्सपर्ट्स ने शेयर बेचने की राय दी।

Tata Technologies Share: डिजिटल सर्विस और टेक्नोलॉजी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को यकीन है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक वह एक बार फिर से अच्छी ग्रोथ की राह पर लौट सकती है। कंपनी के सीईओ और एमडी वारेने हैरिस ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्तों में सुधार और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चतता खत्म होने से कंपनी को राहत मिल सकती है।

अमेरिकी टैरिफ से निवेशक हुए सतर्क

हैरिस ने जानकारी दी कि, पिछले वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को उम्मीद थी कि बाजार में स्थिरता आएगी, लेकिन नए अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा टैरिफ बढ़ाने की घोषणा ने एक बार फिर ग्राहकों की योजनाओं को प्रभावित किया। इससे कई क्लाइंट्स अपने प्रोजेक्ट्स पर पुनर्विचार करने लगे। हालांकि, अब बातचीत दोबारा शुरू हो चुकी है और कंपनी में जून तक कुछ सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जता रहे हैं।

शेयर बाजार में मिला-जुला रुझान

हालांकि, बाजार एक्सपर्ट्स का नजरिया फिलहाल टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर पर नरम है। हाल में 15 एक्सपर्ट्स में से 11 ने स्टॉक को Sell करने की सलाह दी है, जबकि केवल 4 ने BUY करने की सिफारिश की है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो शेयर के 52 हफ्ते के लो 595 रुपये से भी नीचे है।

टाटा टेक ने दिखाई मजबूती

शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद टाटा टेक के शेयर में 7.72% की तेजी देखने को मिली और यह 754.00 रुपये पर बंद हुआ। यह इस बात का संकेत देता है कि कुछ निवेशक अब भी इस स्टॉक पर भरोसा बनाए रखा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

टाटा टेक्नोलॉजीज को ग्रोथ की उम्मीद कब तक है?

कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही तक वह फिर से अच्छी वृद्धि की राह पर लौटेगी।

CEO वारेन हैरिस ने क्या बयान दिया?

उन्होंने कहा कि अमेरिकी व्यापार नीतियों में स्पष्टता आने से कंपनी के ग्राहक अपने प्रोजेक्ट्स पर दोबारा ध्यान दे रहे हैं।

शेयर का हाल क्या रहा शुक्रवार को?

शेयर में 4.72% की तेजी आई और यह 754.00 रुपये पर बंद हुआ।

टाटा टेक का टारगेट प्राइस क्या बताया गया है?

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसका टारगेट प्राइस 500 रुपये बताया है, जो इसके 52 हफ्ते के लो से भी कम है।