तेलंगाना सरकार 1,000 करोड़ रुपये का स्टार्टअप कोष बना रही: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

तेलंगाना सरकार 1,000 करोड़ रुपये का स्टार्टअप कोष बना रही: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

तेलंगाना सरकार 1,000 करोड़ रुपये का स्टार्टअप कोष बना रही: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी
Modified Date: December 10, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: December 10, 2025 3:16 pm IST

हैदराबाद, 10 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का कोष बना रही है।

तेलंगाना सरकार और गूगल की साझेदारी में ‘गूगल फॉर स्टार्टअप्स हब’ पहल की शुरुआत के मौके पर रेड्डी ने कहा कि उनकी दृष्टि है कि हैदराबाद सिर्फ स्टार्टअप ही नहीं, बल्कि ‘यूनिकॉर्न’ कंपनियों का भी केंद्र बने।

 ⁠

उन्होंने कहा कि हैदराबाद शहर से जुड़ी कम-से-कम 100 स्टार्टअप फर्मों को यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य की कंपनी) का दर्जा हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

रेडडी ने कहा, ‘आज, तेलंगाना सरकार और गूगल आपके लिए एक सहायता प्रणाली बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। मेरी सरकार 1,000 करोड़ रुपये का स्टार्टअप कोष बना रही है। इस कोष का उपयोग करें और अगली गूगल बनें।’

रेड्डी ने कहा, ‘केवल एक सुझाव यह है कि आपको हैदराबाद से संबंधित एक और गूगल या कम से कम एक अरब डॉलर वाली कंपनी बनना है।’

रेड्डी ने कहा कि मंगलवार को संपन्न ‘तेलंगाना राइजिंग’ वैश्विक सम्मेलन में राज्य सरकार ने वर्ष 2034 तक एक हजार अरब डॉलर और 2047 तक तीन हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का अपना दृष्टिकोण साझा किया।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में