Damodar Yadav Statement: ‘MP को बना दिया पाखंड की प्रयोगशाला…’, धीरेंद्र शास्त्री, प्रदीप मिश्रा और रामभद्राचार्य पर बरसे दामोदर यादव, कही दी ये बड़ी बात, देखें
Damodar Yadav Statement: 'MP को बना दिया पाखंड की प्रयोगशाला...', धीरेंद्र शास्त्री, प्रदीप मिश्रा और रामभद्राचार्य पर बरसे दामोदर यादव, कही दी ये बड़ी बात, देखें
Damodar Yadav Statement/Image Source: IBC24
- ASP नेता दामोदर यादव का बड़ा हमला
- MP को पाखंड की प्रयोगशाला बना दिया गया है-दामोदर
- धीरेंद्र शास्त्री–प्रदीप मिश्रा पर दामोदर यादव का निशाना
ग्वालियर: Damodar Yadav Statement: चंद्रशेखर रावण की आज़ाद समाज पार्टी अब ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड में अपना दायरा बढ़ा रही है। इसी कड़ी में आज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य दामोदर यादव ग्वालियर आए। दामोदर यादव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री, पंडित प्रदीप मिश्रा और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।
धीरेंद्र शास्त्री–प्रदीप मिश्रा पर दामोदर यादव का निशाना (Gwalior Azad Samaj Party)
Damodar Yadav Statement: दामोदर यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश को इन लोगों ने पाखंड की प्रयोगशाला बना रखा है। यह मध्य प्रदेश को अशिक्षित बनाना चाहते हैं। ये कहते हैं कि 12 महीने शंकर जी को बेलपत्र चढ़ाओ, लेकिन इनके अपने बेटे एग्ज़ाम में फ़ेल हो जाते हैं। हम मध्य प्रदेश को इनके पाखंड की प्रयोगशाला नहीं बनने देंगे। उन्होंने आगे कहा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं मेरी टाँटरी बाँध देंगे, मैं बहुत टेढ़ा बाबा हूँ, मुझे लड़ोगे तो छोड़ूँगा नहीं। क्या कोई संत ऐसी भाषा बोलता है? इसके साथ ही IAS संतोष वर्मा के समर्थन में आज़ाद समाज पार्टी आ गई है।
ASP नेता दामोदर यादव का बड़ा हमला (Gwalior Damodar Yadav statement)
Damodar Yadav Statement: दामोदर यादव ने कहा कि उनकी बात सही है, बात करने में ‘स्लिप ऑफ़ टंग’ हुई है। उन्होंने अपनी बात पर खेद व्यक्त किया है, लेकिन यदि जातिवाद के नाम पर उन्हें घेरोगे तो हम नहीं छोड़ेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी से पीड़ित लोग परेशान हैं, कोई विकल्प नहीं है, इसलिए कांग्रेस को वोट दे देते हैं। लेकिन अब बीजेपी से मुकाबला करने के लिए आज़ाद समाज पार्टी आ गई है। हम 2028 में बड़ा खेल करेंगे।

Facebook



