MP Love Jihad Case: कैसे ‘शुभम गोस्वामी’ बने ‘अमन खान’! लव जिहाद में फंसे युवक की खौफनाक कहानी, अब कैबिनेट मंत्री की मदद से विधि-विधान के साथ करवाई घरवापसी
MP Love Jihad Case: कैसे ‘शुभम गोस्वामी’ बने ‘अमन खान’! लव जिहाद में फंसे युवक की खौफनाक कहानी, अब मंत्री सारंग की मदद से विधि-विधान के साथ करवाई घरवापसी
MP Love Jihad Case/Image Source: IBC24
- "लव जिहाद में फंसे युवक की कहानी
- मंत्री सारंग की मदद से घर वापसी
- मंत्री सारंग के हस्तक्षेप से युवक को मिली कानूनी मदद
भोपाल: MP Love Jihad Case: भोपाल में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के जनदर्शन में एक युवक ने अपनी दर्दनाक कहानी साझा की। युवक ने बताया कि कैसे वह दो साल पहले एक मुस्लिम लड़की के प्रेम जाल में फँसा और परिवार की धमकियों के चलते मुस्लिम धर्म अपनाने को मजबूर हुआ।
लव जिहाद में फंसे युवक की कहानी (Bhopal love jihad case)
MP Love Jihad Case: युवक ने बताया कि जब प्रेम संबंध सामने आए तो लड़की के परिवार ने उसे फर्जी मामला बनाकर पांच महीने जेल भेजने की धमकी दी। इसके लिए लड़की के परिवार ने उसका आधार फर्जी बनाकर उसे नाबालिक भी बताया। जेल से बाहर आने पर युवक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। दबाव में युवक ने मुस्लिम धर्म अपनाया और 180 दिन जमात में रहने के दौरान उसे गौमांस खाने को मजबूर किया गया। इस दौरान उसे मानसिक यातनाओं का सामना करना पड़ा और उसने खुदकुशी तक के विचार किए। युवक ने मंत्री सारंग से मदद की गुहार लगाई और कहा कि यदि कोई मदद नहीं मिली तो उसकी आखिरी राह आत्महत्या ही होगी।
मंत्री सारंग की मदद से घर वापसी (Bhopal religious conversion case)
MP Love Jihad Case: मंत्री सारंग ने युवक की काउंसलिंग करवाई और मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। जांच में मामला सही पाए जाने पर युवक को कानूनी सहायता दी गई और एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद तीनों दोषियों को गिरफ्तार किया गया। दोषियों पर कार्रवाई के बाद युवक ने मंत्री से घरवापसी की इच्छा जताई। इसके बाद मंत्री सारंग ने गुफा मंदिर में विधि-विधान के साथ युवक की हिंदू धर्म में घरवापसी करवाई।

Facebook



