दूरसंचार विभाग के हस्तक्षेप से 5जी-कोविड को जोड़ने वाली अफवाहों से निपटा जा सका : ताइपा

दूरसंचार विभाग के हस्तक्षेप से 5जी-कोविड को जोड़ने वाली अफवाहों से निपटा जा सका : ताइपा

दूरसंचार विभाग के हस्तक्षेप से 5जी-कोविड को जोड़ने वाली अफवाहों से निपटा जा सका : ताइपा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: July 6, 2021 3:21 pm IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) टावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (ताइपा) ने कहा है कि दूरसंचार विभाग के समयबद्ध हस्तक्षेप तथा राज्य सरकारों की कार्रवाई की वजह से 5जी प्रौद्योगिकी को कोविड-19 से जोड़ने संबंधी गुमराह करने वाले संदेशों से निपटा जा सका। समयबद्ध हस्तक्षेप से इस मामले में मदद मिली।

ताइपा के महानिदेशक टी आर दुआ ने मंगलवार को कहा कि 5जी प्रौद्योगिकी दूरसंचार उद्योग के लिए ‘पासा पलटने’ वाली होगी। इससे अगले तीन से पांच साल में बड़े आर्थिक अवसर पैदा होंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या दूरसंचार कंपनियों को कोविड-19 को 5जी से जोड़ने की अफवाहों की वजह से अब भी मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है, दुआ ने कहा कि दूरसंचार विभाग के समयबद्ध हस्तक्षेप से इस मामले में उल्लेखनीय मदद मिली।

 ⁠

दुआ ने कहा, ‘‘भ्रामक अभियानों की वजह से दूरसंचार ढांचा प्रदाताओं को परिचालन और दूरसंचार टावरों के रखरखाव तथा नए टावर लगाने को लेकर बड़े मुद्दों का सामना करना पड़ा। असामाजिक तत्वों की वजह से इसमें दिक्कतें पैदा हुईं।’’

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में