दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नोकिया की 6-जी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया |

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नोकिया की 6-जी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नोकिया की 6-जी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया

:   Modified Date:  October 5, 2023 / 08:38 PM IST, Published Date : October 5, 2023/8:38 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) दूरसंचार उपकरण बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने बेंगलुरु में अपने वैश्विक अनुसंधान एवं विकास केंद्र में 6जी प्रयोगशाला स्थापित की है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रयोगशाला का उद्घाटन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल माध्यम से किया।

इस मौके पर वैष्णव ने कहा, ‘‘बेंगलुरु में नोकिया 6-जी अनुसंधान प्रयोगशाला का उद्घाटन भारत को नवोन्मेष का केंद्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण की दिशा में एक और कदम है। इस प्रयोगशाला से निकलने वाली चीजों का दिलचस्प उपयोग परिवहन सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा क्षेत्रों में होगा। यह डिजिटल इंडिया में एक और बड़ा योगदान होगा।’’

यह अपनी तरह की पहली परियोजना है। इसका लक्ष्य 6-जी तकनीक पर आधारित मौलिक प्रौद्योगिकियों और नवीन उपयोग के मामलों के विकास में तेजी लाना है जो उद्योग तथा समाज दोनों की भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)