बेंगलुरु के दूसरे हवाई अड्डे के व्यवहार्यता अध्ययन हेतु निविदाएं आमंत्रित: मंत्री

बेंगलुरु के दूसरे हवाई अड्डे के व्यवहार्यता अध्ययन हेतु निविदाएं आमंत्रित: मंत्री

बेंगलुरु के दूसरे हवाई अड्डे के व्यवहार्यता अध्ययन हेतु निविदाएं आमंत्रित: मंत्री
Modified Date: December 13, 2025 / 07:07 pm IST
Published Date: December 13, 2025 7:07 pm IST

बेंगलुरु, 13 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (केएसआईआईडीसी) ने राज्य की राजधानी बेंगलुरु के लिए प्रस्तावित दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संबंध में स्थान उपयुक्तता और विस्तृत तकनीकी व वित्तीय व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञ परामर्शदाता कंपनी के चयन हेतु निविदाएं आमंत्रित की हैं।

अवसंरचना विकास मंत्री एमबी पाटिल ने शनिवार को बताया कि निविदा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

मंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, राज्य सरकार ने प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए कनकपुरा रोड पर चूड़ा हल्ली और सोमनहल्ली तथा नेलमंगला के पास एक अन्य स्थान की पहचान की है।

 ⁠

पाटिल ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की एक उच्चस्तरीय टीम ने इन सभी स्थलों का निरीक्षण कर प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। निविदा प्रक्रिया के माध्यम से चयनित परामर्शदाता कंपनी को पांच महीनों के भीतर राज्य सरकार को विस्तृत तकनीकी और वित्तीय व्यवहार्यता रिपोर्ट सौंपनी होगी।

मंत्री ने कहा कि वे कंपनियां इस निविदा में भाग लेने के लिए पात्र होंगी, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में प्रतिवर्ष कम से कम 250 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया हो और संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच परियोजनाओं के लिए परामर्श रिपोर्ट तैयार की हो।

भाषा

योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में